Rajasthan News:राजस्थान समेत पूरे देश में 1 जुलाई से तीन नए क्रिमिनल कानून लागू हो गए हैं। जिसके तहत तीनों नए कानून देश में 163 साल से चल रहे आईपीसी और सीआरपीसी की जगह लागू हुए हैं।
वहीं इस नए कानून को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने भारतीय न्याय संहिता का व्यापक रिव्यू करवाने की आवश्यकता बताई। साथ ही उन्होंने कहा कि नए कानून लागू होने से देश पुलिसिया स्टेट बन जाएगा, जो ठीक नहीं है।
कानून में नए बदलाव को लेकर गहलोत ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘IPC, CRPC एवं एविडेंस एक्ट की जगह पर 1 जुलाई से लागू हो रहे भारतीय न्याय संहिता को व्यापक रिव्यू की आवश्यकता है। इस संहिता में बनाए गए कानून देश को एक पुलिसिया राज्य (पुलिस स्टेट) बनाने जैसे हैं। इन कानूनों को नए सांसदों द्वारा बनने वाली समिति को व्यापक समीक्षा के लिए भेजकर सभी हितधारकों की राय ली जानी चाहिए।
बता दें कि आज यानी 1 जुलाई से जो तीन नए क्रिमिनल कानून लागू हो गए हैं। इनमें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), भारतीय न्याय संहिता (BNS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) है। बता दें कि ये तीनों कानून साल 2023 में संसद के मानसून सत्र के दौरान पेश किए गए थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ZOFF Foods ने Shilpa Shetty के साथ मिलकर ऐड कैंपेन किया लॉन्च, ब्रांड एंबेसडर बनी एक्ट्रेस ने कहा- इस कैंपेन का चेहरा बनना सम्मान की बात …
- घिन आ जाएगी…रोटी पर थूकता नजर आया युवक, घटिया करतूत का VIDEO वायरल
- रातों रात अमीर बनने निकले चोर: दीवार में सेंध लगा बैंक में घुसे, फिर गैस कटर से तोड़ने लगे स्ट्रांग रूम, तभी…
- छत्तीसगढ़ में रोजगार के लिए अनुबंध, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा- हजारों छात्रों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, रोजगार के अवसर होंगे उत्पन्न
- डॉक्टरों की लापरवाही से गई एक और जान : परिजन बोले- उन्हें कोई हार्ट की बीमारी नहीं थी, हॉस्पिटल के लोग झूठे हैं