कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में महापौर को लेकर पार्षदों का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। कांग्रेस नेता 25 लाख के ऑफर की तख्ती लेकर सदन पहुंचे और अपना विरोध जताया। उन्होंने मेयर को दलबदलू और पीठ में छुरा घोंपने वाला बताया। 

हिंदुओं को हिंसक कहने पर MP में सियासत: BJP विधायक बोले- राहुल गांधी ने बता दिया कि वे फिरोज खान के नाती हैं

दरअसल कांग्रेस से महापौर बने जगत बहादुर सिंह अन्नु कुछ महीने पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे। दूसरे दल में जाने को लेकर पार्षदों की उनके खिलाफ नाराजगी नजर आई। पार्षदों ने काले कपड़े में सदन पहुंचकर इसका विरोध जताया और 25 लाख में महापौर की बोली लगाई।  

गोवंश परिवहन और ट्यूब वेल खुला छोड़ने वालों की खैर नहीं: CM मोहन बोले- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, ‘कुलगुरु’ शब्द में सम्मान-आत्मीयता का भाव

नगर निगम कांग्रेस पार्षद अयोध्या तिवारी ने कहा कि आजाद भारत के बाद यह देश का पहला ऐसा सदन होगा। 79 कांग्रेस पार्षदों ने, वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस के मैंडेट पर उन्हें जिताया था। 2 लाख 93 हजार 297 लोगों ने वोट कर इस सदन में भेजा था। अपनी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए महापौर ने दल बदला। यह पहला नहर निगम होगा जिसमें महापौर कांग्रेस के नाम पर चुनाव जीता और बजट पेश बीजेपी के लिए कर रहे हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि पार्षदों ने मिलकर 25 लाख रुपए जमा किए हैं। अगर उनकी हैसियत 1 लाख रुपए है तो हम 25 लाख रुपए देने के लिए तैयार हैं। अगर वे अब भी पाला बदलने के लिए तैयार हैं तो हम खरीदने के लिए तैयार हैं। अगर वे सच्चे नेता हैं तो अपने पद से इस्तीफा देकर जाएं और वापस चुनाव लड़ें। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m