लखनऊ. 18वीं लोकसभा के संसद सत्र का आज 6वां दिन था. संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बहस की शुरूआत की. इस दौरान राहुल गांधी ने एक ऐसा बयान दे दिया जिससे हंगामा खड़ा हो गया. राहुल गांधी के बयान को बीजेपी ने हाथोंहाथ ले लिया है. अब पूरे देश में बीजेपी राहुल गांधी पर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंदू भारत की मूल आत्मा है.
सीएम योगी ने कहा, ”हिंदू भारत की मूल आत्मा है. हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है. गर्व है कि हम हिंदू हैं. मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को यह बात भला कैसे समझ आएगी? आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए राहुल जी! आपने आज एक समुदाय को नहीं, भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है.”
पहली बारिश में ही धंस गया रामपथ, सपा सांसद अवधेश प्रसाद बोले- इस मामले को संसद में उठाऊंगा
सीएम योगी ने कहा कि गर्व है कि हम हिन्दू है, राहुल गांधी को सत्य से कोई वास्ता नहीं है, भारत माता की आत्मा को लहुलूहान किया. अयोध्या को उसकी पहचान से किसने वंचित किया था. रामलला के मंदिर पर ताला लटकाने का काम किया, राहुल गांधी का बयान झूठ का पुलिंदा है, 1733 करोड़ अयोध्या वासियों को मुआवजा. अयोध्या के लोगों उचित मुआवजा दिया गया, यूपी और अयोध्या को बदनाम करने की साजिश है.
फिर सुर्खियों में आए राजा भइया, नेहरू, सरदार पटेल और गांधी की फोटो पोस्ट कर ये क्या बोल गए…
संसद में क्या बोले राहुल गांधी?
गौरतलब है कि संसद में आज चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदीजी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया. इसका कारण है. हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत. शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा..नफरत-नफरत-नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए.’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक