कुमार इंदर, जबलपुर। केंद्रीय GST के जबलपुर जोन कार्यलय में आज सातवां स्थापना दिवस मनाया गया. जबलपुर जोन कार्यालय एमपी के 21 जिलों तक प्रभार रखता है. GST भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जीएसटी की शुरुआती दौर से लेकर अब तक के सफर पर रोशनी डाली गई. इस दौरान जीएसटी कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे ने बताया कि शुरूआत में जीएसटी के सिर्फ 20 हजार टैक्स पेयर थे. जो आज की डेट में बढ़कर 62 हजार हो चुके हैं.

जीएसटी कमिश्नर ने बताया कि शुरुआती दौर में मासिक टैक्स कलेक्शन सिर्फ 495 करोड रुपए था. जो आज की डेट में 800 करोड रुपए पहुंच चुका है. अगर साल भर के कलेक्शन की बात करे तो 9 हजार 603 करोड़ रुपए सालाना कलेक्शन है. जो आने वाले साल 10 हजार करोड़ रुपए पार करने का टारगेट रखा गया है. वहीं फेक इनवाइजेस, कच्चे बिल, ई-वे बिल की चोरी रोकना जैसे कई काम किए. जीएसटी ने 300 करोड़ के फेक इनवाइजेज पकड़ने का भी काम किया है.

कमिश्नर ने कहा, हम तेजी से सिंगल विंडो की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. आज की डेट हम सारे काम ऑनलाइन के माध्यम से करने की कोशिश कर रहे है. आज की डेट में टैक्स पेयर सिर्फ एक बटन दबाता है और उसकी सारी जानकारियां उपलब्ध हो जाती है. लगातार जीएसटी को आसान बनाने का काम सरकार कर रही है. हम लोगों के पास जाकर उनको जीएसटी के फायदे बता रहे है.

आज के इस कार्यक्रम में जहां टॉप टेन टैक्स पेयर्स को सम्मानित भी किया गया तो वहीं विभाग में भी अच्छा काम करने वालों को भी सम्मान दिया गया. कमिश्नर ने कहा कि विभाग को भी आए दिन नए पोर्टल के साथ अपडेट किया जा रहा है. DGRM के माध्यम हमें सारी जानकारी मिल जाति है. जिसमें सस्पेक्टेड लोगों की, डिफॉल्ट करने वालों की जानकारी मिल जाती है.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य आयुक्त आयकर विभाग शांतम बोश, प्रधान आयुक्त आयकर विभाग सविता बुंदस, अनय कुमार, एमडी मध्य प्रदेश पूर्व विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह, आयुक्त नगर निगम प्रीति यादव, पुलिस अधीक्षक सीबीआई रिछपाल सिंह, अपर आयुक्त वीरेंद्र कुमार जैन समेत तमाम लोगों को बुलाया गया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m