सुकमा। आईईडी ब्लास्ट में शामिल नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. थाना जगरगुण्डा क्षेत्र से 2 अलग-अलग प्रकरणों में 9 नक्सलियों को सुरक्षा बलों की टीम ने पकड़ा है. इसमें 4 नक्सली पुलिस वाहन को आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल थे, जिसमें 201 वाहिनी कोबरा के 2 जवान शहीद हुए थे.
मिली जानकारी के अनुसार जिला बल, डीआरजी सुकमा, 150 वाहिनी सीआरपीएफ एवं 201 वाहिनी कोबरा बल ने अलग अलग क्षेत्र में कार्रवाई की और इस दौरान 9 माओवादियों को गिरफ्तार किया है. पहली कार्रवाई में 4 नक्सलियों को पकड़ा,जो आईआईडी ब्लास्ट में शामिल थे, जिसमें 201 कोबरा वाहिनी के 2 जवान शहीद हो गए थे.
दूसरी कार्रवाई में 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. ये माओवादी जगरगुंडा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मंडीमरका एवं गोंदपल्ली के मध्य सुरक्षा बलों को जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने की घटना में शामिल थे. सभी गिरफ्तार नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के निवासी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक