![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
हेमंत शर्मा, इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनूठी पहल की जा रही है. ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है. इस अभियान की शुरूआत आज सुबह 8 बजे नेहरू स्टेडियम पर की गई. जहां लोगों ने पौधे लगाने का संकल्प पत्र भरा और निशुल्क पोहा और चाय का लुत्फ उठाया.
MIC सदस्य मनीष शर्मा मामा ने बताया कि इस अभियान के तहत हरियाली रथ के माध्यम से लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस रथ के साथ संकल्प लेने वाले लोगों को निशुल्क पोहा और चाय भी खिलाया जा रहा है. इस अवसर पर गायक राजू शर्मा और अन्य कलाकारों ने गानों के माध्यम से आने-जाने वाले लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया.
शहर के विभिन्न हिस्सों में इस अभियान के तहत पौधारोपण के लिए सैकड़ों लोग जुटे हुए हैं. जो अपने संकल्प पत्र भरकर इस मुहिम में भागीदारी निभा रहे हैं. इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य न केवल शहर को हराभरा बनाना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना भी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक