रायपुर. राज्य स्तरीय ग्रामीण एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता (खेल कुंभ) का आयोजन 2 दिसंबर से रायपुर में रखा गया है. खेल आयोजन को लेकर विभाग ने जिले के खेल अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचना दिए हैं. उन्होंने पत्र में कहा है कि प्रत्येक खेल का दल आयोजन तिथि के 1 दिन पूर्व शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से संचालनालय में आवास स्थलों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं. देर से आने वाले दलों की व्यवस्था एवं खिलाड़ियों को होने वाली घटनाएं के लिए जिला खेल अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे.

खेल विभाग ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि सभी खेलों के खिलाड़ियों को एक साथ ना भेजें, जिन खेलों के आयोजन की तिथियां निर्धारित है उसके 1 दिन पूर्व ही संबंधित को रायपुर पहुंचे. इसके साथ ही एडवांस में आने वाले दलों के लिए आवास एवं भोजन व्यवस्था संभव नहीं हो सकेंगी.

प्रतियोगिता के खेल आयोजन निम्न अनुसार हैं-

हॉकी बालक/बालिका 2 दिसंबर से 3 दिसंबर तक,

एथलेटिक्स बालक/बालिका 5 दिसंबर से 6 दिसंबर तक,

व्हालीबॉल बालक/बालिका 8 दिसंबर से 9 दिसंबर तक

बास्केटबॉल बालक/बालिका 11 दिसंबर से 12 दिसंबर तक

खो-खो बालक/बालिका 14 दिसंबर से 15 दिसंबर तक

रस्साकसी एवं भारोत्तोलन बालक/बालिका 16 दिसंबर से 17 दिसंबर तक