सत्या राजपूत, रायपुर। राजधानी के शैलेंद्र नगर सोमवार रात एक बाइक ने घर के समाने खड़ी चार पहिया वाहन को ठोक दिया. इसके बाद बाइक चालक और कार मालिक के बीच जमकर विवाद हुआ. इस दौरान बाइक सवार युवक और उसके दोस्तों ने कार मालिक के साथ उसके घर के सामने ही मारपीट की. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक शैलेंद्र नगर निवासी रिषभ कटारिया के घर के समाने रखी उनकी कार को एक बुलेट सवार युवक ने ठोकर मार दी. उसने आसपास की अन्य गाड़ियों को भी ठोकर मारी. उन्होंने युवक को पकड़ा और परिजनों को बुलाने के लिए कहा. युवक को यह बात नागवार गुजरी और उसने अपने दोस्तों को मौके पर बुलाया और उसके दोस्तों ने बेस बॉल बैट से मारपीट कर जमकर हंगामा मचाया. जिसके बाद पीड़ित रिषभ कटारिया ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
जैन समाज ने किया थाने का घेराव
पीड़ित के मुताबिक घटना के समय सभी युवक नशे में चूर थे. सीएसपी योगेश साहू ने बताया कि शैलेन्द्र नगर की घटना है, सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन युवकों को हिरासत में लिया है. सीएसपी साहू ने कहा कि नियमानुसार आगे कार्रवाई की जाएगी. इस बीच रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत कोतवाली थाने पहुंचे है. वहीं जैन समाज के करीब 500 लोगों ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली थाने का घेराव कर दिया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक