Rajasthan News: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रदेश में योजना शुरू की गई है। जिसमें ऐसे परिवार जिनके सभी सदस्य 18 वर्ष से कम या 60 वर्ष से अधिक आयु के अथवा निःशक्त हैं जो राशन लेकर आने में असमर्थ हैं उन्हें घर बैठे राशन मिलेगा।
उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार या उसके द्वारा नामित व्यक्ति घर बैठे राशन उपलब्ध करवाएगा। इसके लिए संबंधित व्यक्ति वितरण के दौरान पोस मशीन, वेट मशीन तथा अन्य आवश्यक सामान साथ लेकर जायेगा।
गोदारा ने बताया कि राज्य में 60 वर्ष से अधिक आयु के कुल 8 लाख 56 हजार 422 राशन कार्ड धारक हैं एवं ऐसे राशन कार्ड धारक जिनमें कम से कम एक व्यक्ति दिव्यांग है एवं अन्य सदस्यों की आयु 60 वर्ष से अधिक एवं 18 वर्ष से कम है उनकी संख्या 9 हजार 756 है। कुल 8 लाख 66 हजार 178 परिवार है।
उन्होंने बताया कि दुकानदार को एक से दो राशनकार्ड पर 80 रुपये, तीन से पाँच पर 200 रुपये, छः से दस पर 300 रुपये, दस से अधिक पर 320 रुपये कमीशन दिया जायेगा।
उन्होंने जिला रसद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे वृद्ध एवं दिव्यांग परिवारों की सूची दुकानदार को एवं होम डिलीवरी के माध्यम से वितरण के सत्यापन के बाद उक्तानुसार कमीशन राशि दुकानदार को उपलब्ध करवाने की आवश्यक व्यवस्था करवाएंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत के मतगणना की तारीखों पर कांग्रेस ने जताई असहमति, निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर करेगी ये मांग
- पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश को लेकर दिया बड़ा बयान, इस पार्टी से लड़ सकती हैं विधानसभा का चुनाव
- चाइनीज मांझे से मासूम की मौत का मामला : हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर मांगा जवाब, कोर्ट ने पूछा – प्रतिबंध के बावजूद भी कैसे बाजार में है उपलब्ध
- मैं संतुष्ट नहीं… कोलकाता रेप-मर्डर केस में कोर्ट के फैसले पर बोलीं ममता बनर्जी, बोलीं- कोलकाता पुलिस जांच करती तो फांसी मिलती, फैसले के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन
- कटक : एससीबी अस्पताल में मरीज के रिश्तेदारों ने किया डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार