राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। विधानसभा की कार्यवाही 11 से शुरू हुई है। आज फिर नर्सिंग घोटाले केमुद्दे पर सदन में हंगामे के आसार हैं। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले को लेकर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग रखी थी। विपक्ष की मांग पर स्पीकर नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को नियम के तहत चर्चा कराने का आश्वासन दिया था। 

Rahul Gandhi के बयान पर बढ़ा बवाल: हिंदू-हिंसा विवाद में अब उमा भारती की एंट्री, कहा- दुर्भाग्य से चुन लिए गए विपक्ष के नेता

कांग्रेस विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा, ये (सरकार) नर्सिंग घोटाले पर डरे हुए हैं। हम चाहते हैं इस पर चर्चा हो। चर्चा नहीं हुई तो हम हंगामा करेंगे। सदन में आंदोलन भी दिखेगा। वहीं कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर ने कहा कि ध्यान आकर्षण के जरिए आज नर्सिंग घोटाला मुद्दा उठाया जाएगा। विपक्ष चुप नहीं रहेगा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा। 

प्रदेश में हो शराबबंदी- आतिफ अकील 

कांग्रेस विधायक आतिफ अकील ने सदन से मांग की है कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी की जाए।उन्होंने शराब की अन्य प्रदेशों में तस्करी संबंधी जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसा कोई प्रकरण नहीं है। 

27 हजार 657 लाड़ली बहने अपात्र-  निर्मला भूरिया

विधायक कमलेश्वर डोडियार लाड़ली बहना योजना में अपात्र हितग्राहियों की  जानकारी मांगी। इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने लिखित जवाब देते हुए बताया कि प्रदेश में 27 हजार 657 लाड़ली बहने अपात्र है। निर्धारित पात्रता की शर्तों को पूरा नहीं करने पर 27 हजार 657 महिलाओं को योजना से हटाया गया है। मध्य प्रदेश में महिलाओं को सशक्तिकरण करने और आर्थिक स्वावलंबन के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। 

नर्सिंग घोटाले की परतें कांग्रेस शासनकाल तक पहुंच रही हैं- शिवाजी पटेल  

स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि नर्सिंग घोटाले की परतें कांग्रेस शासनकाल तक पहुंच रही हैं। तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री तक पहुंच रही हैं। यह कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है, जो आज सदन में स्पष्ट होगी। 

सदन में पता चल जाएगा विश्वास सारंग ने क्या किया- हेमंत कटारे

इधर उपा नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सदन में आज पता चल जाएगा कि विश्वास सारंग ने क्या किया है। यदि कांग्रेस सरकार में गड़बड़ी हुई है
तो हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठे हैं। गलत किया है तो सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रही है। 

राहुल समझ नहीं पाए कि हिंदू धर्म क्या है- रामेश्वर शर्मा 

वहीं भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, फिरोज खान के पोते और इटेलियन मां के बेटे राहुल गांधी आज तक समझ नहीं पाए कि हिंदू धर्म क्या है। राहुल ने हिंदुओं का अपमान किया है। उनको माफी मांगनी पड़ेगी। हिंदू उनका खुलकर विरोध करेगा और पुतला बनाकर गंदे नाले में सड़ाएगा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m