सतीश दुबे, ग्वालियर. Imarti Devi Statement: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पूर्व मंत्री इमरती देवी एक फिर चर्चा में हैं. इमरती देवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे पुलिस अधिकारी और न्यायाधीश के आगे ही पुलिसकर्मियों पर बरस पड़ीं.
दरअसल, सिटी थाने में देश में लागू तीन नए कानून को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें इमरती देवी पुलिस अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान सिविल न्यालय के न्यायाधीश संजय गुप्ता मौजूद रहे.
इमरती देवी ने कहा कि थाने में पुलिस कहती है मामले की तहकीकात करेंगे, पर थाने में तहकीकात नहीं होती. हम जैसे लोग आ जाए तो फटाक से एफआईआर किसी भी धाराओं में दर्ज हो जाती है. जिसके पास हम जैसे लोग नहीं हैं उनकी न अस्पताल में सुनवाई होती है और न ही थाने में.
इमरती देवी ने कहा कि मैं कभी झूठ नहीं बोलती. मेरे क्षेत्र में 06 थाने हैं मैंने कभी किसी के लिए दरोगा, टीआई, एसडीओपी को फोन नहीं किया, हो तो बता दें मैं राजनीति छोड़ दूंगी, इसलिए मेरा निवेदन है, जो भी एफआईआर पुलिस दर्ज करे उसे न्याय के साथ करे.
Read More: ग्वालियर में जल्द शुरू हो सकता है ऑर्गन ट्रांसप्लांटः मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने शासन से मांगी अनुमति
सिविल कोर्ट के जस्टिस को लेकर इमरती देवी ने कही ये बात
कार्यक्रम में सिविल कोर्ट न्यायाधीश संजय गुप्ता भी मौजूद रहे. जस्टिस संजय गुप्ता को लेकर भी इमरती ने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि इन थानों से बड़े-बड़े केसों में लोग फंसकर जाते हैं, पुलिस नहीं तो आप ही उन्हें न्याय दें.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक