फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक युवक को सांप ने एक महीने में पांच बार डस लिया. बार-बार इलाज करवाता था और फिर सांप काट देता था. इससे परेशान होकर युवक अपने रिश्तेदार के घर चला गया. वहां भी सांप ने डस लिया. इस मामले को लेकर इलाज करने वाले डॉक्टर भी हैरान है.
पूरा मामला मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का है. यहां रहने वाले विकास दुबे (24) को एक से डेढ़ महीने के अंदर सांप ने पांच बार काट लिया, लेकिन हर बार वह इलाज के बाद ठीक हो गया. अभी भी उसका इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है. क्योंकि, पिछले दिनों ही सांप ने उसे डसा था.
युवक विकास द्विवेदी ने यह बताया कि उसे इस बात का पहले से ही आभास हो जाता है कि उसे सांप डसने वाला है. परिजनों को जानकारी देने के बावजूद भी सांप उसे डस लेता है. अब इस केस से डॉक्टर भी बेहद हैरान है. उसको पिछले एक माह के अंदर पांच बार सांप ने डसा है. जिनका एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.
विकास ने बताया कि 2 जून की रात 9 बजे बिस्तर से उतरते हुए पहली बार सांप ने काटा था. जिसके बाद परिजन प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए. वहां दो दिन भर्ती रहा. इलाज के बाद ठीक होकर घर आ गया. परिजनों को लगा कि यह सामान्य घटना है. मगर 10 जून की रात फिर से सांप ने काट लिया. आनन-फानन परिजन मुझे लेकर अस्पताल भागे. गनीमत रही कि इस बार भी इलाज के बाद ठीक हो गया.
हालांकि, सांप को लेकर डर बैठ गया था और सावधानी बरतने लगा था. लेकिन इसके सात दिन बाद 17 जून को घर में ही सांप ने एक बार फिर से काट लिया, जिससे हालत बिगड़ने लगी और परिजन दहशत में आ गए. फिर उसी अस्पताल में इलाज हुआ और मैं ठीक हो गया.
रिश्तेदार के घर भी डसा सांप
चौथी बार सांप ने 7 दिन भी नहीं बीतने दिया. घटना के चौथे दिन ही सांप ने विकास को एक और बार डस लिया. जब परिजन इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर भी हैरान हो गए. हालांकि, इस बार भी वह इलाज के बाद बच गया. ऐसे में विकास परेशान होकर अपनी मौसी के घर (राधानगर) चला गया. वहां भी बीते शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे उसे घर में ही सांप ने फिर से डस लिया. जिसके बाद परिजनों ने उसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां फिलहाल विकास का इलाज चल रहा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक