शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मंगलवार को NHM संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. तमाम जिलों के आउटसोर्स कर्मचारी के सपोर्ट में यह प्रदर्शन किया गया. NHM संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्यकर्मी तीन मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय के समाने धरना दिया.
ये है प्रमुख मांगें
विगत कई वर्षों तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अधीन सेवाए दे चुके प्रदेश के हजारों सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2019 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से हटाकर आउटसोर्स में किए गए सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों को विभाग में रिक्त पदों पर समायोजन किया जाए अथवा पुनः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मर्ज किया जाए।
वित्तीय वर्ष 2019 से मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आदेश के अनुसार सभी जिलों में आउटसोर्स कंपनियों के द्वारा अर्ध कुशल श्रमिक दर वेतन दिए जाने के आदेश सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक को दिए गए थे. लेकिन 5 साल बाद भी अर्ध कुशल श्रमिक दर से भुगतान न करते हुए मात्रा 5500 रुपए से लेकर 9000 रुपए तक दिए जा रहे हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक और आउटसोर्स कंपनी की मिली भगत से हर महीने आउटसोर्स कर्मचारी की मानदेय में करोड़ों रुपए का घोटाला किया जा रहा है. जिसकी सीबीआई जांच कराई जाए. जांच के बाद संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और आउटसोर्स कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किया जाए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक