Big Breaking News. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बड़ा हादसा हो गया. सिकंदराराऊ कोतवाली इलाके के रतिभानपुर में चल रही भोले बाबा के सत्संग की समाप्ति के बाद हजारों की संख्या में बाहर निकल रही भीड़ के बीच भगदड़ मच गई. भगदड़ में लगभग 25 लोगों की मौत हो गई है. सीएससी सिकंदराराऊ पर डेड बॉडी आने का सिलसिला जारी है.

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में स्थित सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ में कई लोगों की मौत की खबर आ रही है. सीएससी सिकंदराराऊ पर शवों का आना जारी है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में कई महिला समेत कई बच्चों के शामिल होने की बात कही जा रही है. मृतकों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका है. लोगों का कहना है कि यहां एक भी अधिकरी मौजूदनाही है. लोगों ने कहा कि किसने इसकी परमिशन दी. उन्हाेंने भोले बाबा की गिरफ्तारी की मांग की है.

इसे भी पढ़ें – आधी रात गर्ल्स हॉस्टल में घुसा BJP नेता, चुपके से करने लगा ये काम, विरोध करने पर की मारपीट, Video वायरल

CM योगी ने घटना का लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. साथ ही पुलिस प्रशासन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजकर राहत कार्य तेज करने और घायलों के इलाज आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.

जांच कमेटी गठित

हाथरस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद एक जांच कमेटी गठित की गई है. घटना के कारणों की जांच के लिए एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ की टीम गठित की गई है.

27 लोगों के मिले शव

एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह के अनुसार जिस समय भगदड़ हुई उस समय हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे में धार्मिक आयोजन चल रहा था. एटा अस्पताल में अब तक 27 शव आ चुके हैं, जिनमें 23 महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं. अभी घायल अस्पताल नहीं पहुंचे हैं. आगे की जांच की जा रही है. इन 27 शवों की पहचान की जा रही है.

देखिए वीडियो-

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक