टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब जीतने में सफल रही. दूसरी बार भारतीय टीम टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रही है.
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर 11 साल से चले आ रहे ट्रॉफी के इंतजार को खत्म कर दिया.
टीम इंडिया की इस यादगार जीत ने जहां पूरे देश को खुशियों से भर दिया, वहीं खिलाड़ियों की झोली में भी इनाम की बरसात हो गई.
जीत के एक दिन बाद BCCI सचिव जय शाह ने ऐलान किया कि टीम इंडिया और इसके सपोर्ट स्टाफ को 125 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा.
क्रिकेट के इतिहास में पहले किसी बोर्ड ने वर्ल्ड चैंपियन बनने पर अपनी टीम को इतना बड़ा इनाम नहीं दिया है.