औरैया. उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है. वहीं इस हादसे में औरैया के एक रिटायर्ड फौजी सहित तीन की मौत हो गई. इस घटना के बाद से मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी 65 वर्षीय रामनरेश पुत्र परशुराम आर्मी से रिटायर्ड थे. वह मूल रूप से मलगवा मंदिर के निवासी थे. घर पर वह अपनी पत्नी राम दर्शनी और पुत्र वधुओं के साथ रहते थे. मंगलवार की सुबह वह लोगों के साथ शाकार हरि के सत्संग में शामिल होने के लिए हाथरस गए थे. शाम 5 बजे साथियों ने भगदड़ के दौरान उनकी मौत की खबर दी तो घर में कोहराम मच गया.
रिटायर्ड फौजी की मौत की खबर लगते ही घर के बाहर लोगों की भीड़ जाम हो गई. परिवार के लोगों ने बताया वह हमेशा सत्संग में जाते थे. हाथरस में होने वाले सत्संग में शामिल होने के लिए ढाई सौ लोग गए थे. रिटायर्ड फौजी के अलावा औरेया के रहने वाले राम नरेश पुत्र परशुराम निवासी शास्त्री नगर और शीला देवी पत्नी मनीराम निवासी बीसलपुर की भी मौत हो गई.
सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में ‘भोले बाबा’ के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. बाबा का नाम है विश्व हरि भोले बाबा बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह पहले यूपी पुलिस में काम कर चुका है. घटना के बाद से बाबा लापता है. भारी संख्या में मौतों के बाद भी बाबा का अभी तक कोई बयान नहीं आया है. डीएम और एसपी घटना के बाद के हालत ठीक से नियंत्रित और राहत बचाव के कार्य ठीक से नहीं कर पाए. एटा, हाथरस के अस्पतालों में लाशें पड़ी हुई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक