व्हाट्सएप पर आया नया फीचर, आप जानते है ये क्या है ?

एक लंबे इंतजार के बाद WhatsApp पर Meta AI लाइव हो गया है. इससे आप अपने कई सवालों के जवाब Chat GPT की तरह ही पा सकते हैं

Meta AI

AI इमेज बना सकते हैं और यहां तक की किसी पोस्ट के बारे में डिटेल भी ले सकते हैं.

आप meta.ai वेबसाइट पर जाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) LLaMA 3 पर आधारित AI फिलहाल केवल अंग्रेजी में सपोर्ट कर रहा है.

इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को अपडेट करें.

इसके बाद आपको ऐप में सबसे ऊपर नीले रंग का गोल घेरा (Meta AI का Logo) नजर आएगा. उस पर क्लिक करें और इस्तेमाल करें.

Meta AI से फोटो बनवाने के लिए कमांड (प्रॉम्प्ट) से पहले आपको Imagine लिखना होगा.

आप राजनीति को छोड़कर किसी भी विषय पर Meta AI से फोटो बनवा सकते हैं.

मेटा एआई से आप गणित के सवाल भी पूछ सकते हैं.

फिलहाल मेटा एआई से आप फोटो और ऑडियो के जरिए कोई सवाल नहीं पूछ सकते हैं.