प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी पर जोरदार प्रहार किया. राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी की शिकायत की और उन्हें कोर्ट तक घसीटा, अब जब कार्रवाई हो रही है तो गाली उन्हें दी जा रही है. PM ने कांग्रेस पार्टी से सवाल किया कि जो सबूत उन्होंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ दिए थे क्या वे झूठे थे?
पीएम मोदी ने कहा, ‘केंद्र की जांच एजेंसियों पर आरोप लगाए गए हैं. कहा गया कि सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. भ्रष्टाचार करें ‘आप’, शराब घोटाला करे ‘आप’, बच्चों के क्लासरूम बनाने में घोटाला करे ‘आप’, पानी में घोटाला करे ‘आप’, आप की शिकायत करे कांग्रेस, आप को कोर्ट में घसीटकर ले जाए कांग्रेस और अब कार्रवाई हो तो गाली दें मोदी को. अब आपस में साथी बन गए हैं ये लोग.’
PM मोदी ने आम आदमी पार्टी से कहा कि वह कांग्रेस से जवाब मांगे. वहीं, कांग्रेस को भी साफ करने को कहा कि जो आरोप उन्होंने लगाए थे वे सच्चे थे या झूठे. पीएम ने कहा, ‘मैं आम आदमी पार्टी वालों से कहना चाहता हूं कि हिम्मत है तो सदन में खड़े होकर कांग्रेस से जवाब मांगो. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आप के घोटालों के सबूत देश के सामने रखे थे. अब ये बताएं कि ये जो सबूत उन्होंने दिखाए थे वे सच्चे थे या झूठे. मुझे विश्वास है कि ऐसी चीजों का जवाब देने की हिम्मत नहीं है. इन लोगों का दोहरा रवैया है.’
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में ED-CBI की कार्रवाई पर हाय तौबा करते हैं और वही लोग उसी एजेंसी से केरल के मुख्यमंत्री को जेल भेजने की बात करते हैं. तब लोगों के मन में सवाल उठता है कि इसमें भी दोगलापन. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री के साथ शराब घोटाला जुड़ा. यही आप पार्टी वाले चीख-चीखकर कहते थे कि ED-CBI लगा दो और इस मुख्यमंत्री को जेल में डाल दो. उनको तब ED बहुत प्यारा लगता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक