मनोज यादव, कोरबा। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज कोरबा रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे प्रबंधन की मनमानी और ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने बिलासपुर डीआरएम (DRM) का पुतला भी फूंका.
युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए रेलवे प्रबंधन की मनमानी और गेवरा स्टेशन से पूर्व में चलने वाली सभी गाड़ियों को पुनः प्रारंभ करने को लेकर प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के महामंत्री मधुसूदन दास ने बताया कि रेलवे प्रबंधन की मनमानी अपने चरम पर है ट्रेनों की लेटलतीफी से हर कोई परेशान है. यहां से कोयला परिवहन कर करोड़ों रूपये कमा रहे हैं लेकिन सुविधा के नाम पर छला जा रहा है.