हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में युगपुरुष आश्रम में बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद अब एक और नया मामला सामने आया है। फिजिकल एजुकेशन इंस्टीट्यूट में खाना खाने के बाद बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद आनन फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर कलेक्टर और एसडीएम मौके पर पहुंचे। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।

इंदौर के नवलखा में स्थित फिजिकल एजुकेशन इंस्टीट्यूट में अचानक सुबह 5 बच्चों की उल्टी दस्त की शिकायत सामने आई थी। जिसके बाद उन्हें महाराजा यशवंत राव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद बीमार बच्चों की संख्या बढ़कर 28 हो गई। 28 बच्चे एमवाय अस्पताल में भर्ती है, जिन्हें उल्टी दस्त की समस्या बताई जा रही है।

इंदौर बाल आश्रम में 5 बच्चों की मौत का मामला: 8 और बच्चों की बिगड़ी तबीयत, मंत्री विजयवर्गीय पहुंचे अस्पताल    

बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद सुबह अचानक बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गई। विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश के बाद इंदौर में गंदे पानी की समस्या सामने आ रही है, जिसके चलते कई लोग उल्टी दस्त जैसे इंफेक्शन से पीड़ित हो रहे हैं।

इंदौर के बाल आश्रम में 5 बच्चों की मौत: CM मोहन ने जताया दुख, उच्च स्तरीय जांच समिति गठित, कांग्रेस ने ड्रग ट्रायल की जताई आशंका

वहीं इंस्टीट्यूट से आए बीमार बच्चों ने बताया कि तीन दिन से तबीयत खराब है। इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे डॉक्टर दवाइयां देकर इलाज कर रहे थे। कंट्रोल न होने के बाद अचानक बीमार स्टूडेंट की संख्या बढ़ गई। सभी स्टूडेंट इंदौर जिले के बाहर के निवासी है। फिलहाल सभी 28 बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m