नई दिल्ली. यूपी के हाथरस जिले के फुलरई गांव में मंगलवार को नारायण साकार हरि भोले बाबा उर्फ सूरज पाल के सत्संग में भगदड़ मच गई. इस घटना में अब तक कुल 121 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे की चीख-पुकार विदेशों तक पहुंच गई है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस हादसे पर दुख जताया है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा है. उन्होंने लिखा, ”हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी सहानुभूति है. मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने लिखा शोक संदेश
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने लिखा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना शोक संदेश में लिखा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, कृपया उत्तर प्रदेश में हुई दुखद दुर्घटना पर मेरी संवेदना स्वीकार करें. कृपया मृतकों के निकट प्रियजनों के प्रति सहानुभूति के मेरे शब्द व्यक्त करें. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक