रायपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों की अलग-अलग श्रेणियों में यात्रा करने वाले यात्रियों की होने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु अतिरिक्त कोचों का आवर्धन एवं ट्रेनों के कोच संरचना में संशोधन किया जाता है. इसी कड़ी में अनारक्षित(सामान्य) एवं स्लीपर श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुगम यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण ट्रेनों के कोच संरचना में संशोधन करते हुये जनरल एवं स्लीपर कोच जोड़े जा रहे हैं. कोच संरचना में संशोधन के तहत अतिरिक्त स्लीपर कोच जुड़ने से ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कन्फ़र्म बर्थ के साथ यात्रा करने की सुविधा मिलेगी, साथ ही जनरल कोच जुड़ने से सामान्य कोच में यात्रियों की भीड़ का दबाव कम होगा और यात्रीगण सुगम एवं आरामदायक यात्रा कर सुखद अनुभव प्राप्त कर सकेंगे. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के निम्न प्रमुख ट्रेनों के कोच संरचना में संशोधन कर अनारक्षित एवं स्लीपर कोच जोड़े जा रहे हैं.
इन-इन ट्रेनों में बढ़े जनरल और स्लीपर कोच
- 18237 कोरबा-अमृतसर छतीसगढ़ एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर 2024 से एवं 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में 01 नवम्बर 2024 से दो अतिरिक्त जनरल कोच एवं एक स्लीपर कोच जुडने से इस गाड़ी में 04 जनरल कोच व 06 स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
- 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस में 04 नवम्बर 2024 से एवं 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस में 07 नवम्बर 2024 से एक अतिरिक्त जनरल कोच एवं एक स्लीपर कोच जुडने से इस गाड़ी में 04 जनरल कोच व 06 स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
- 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर 2024 से एवं 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस में 03 नवम्बर 2024 से एक अतिरिक्त जनरल कोच एवं एक स्लीपर कोच जुडने से इस गाड़ी में 04 जनरल कोच व 06 स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
- 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस में 03 नवम्बर 2024 से एवं 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस में 04 नवम्बर 2024 से दो अतिरिक्त जनरल कोच एवं एक स्लीपर कोच जुडने से इस गाड़ी में 04 जनरल कोच व 06 स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
- 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस में 07 नवम्बर 2024 से एवं 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस में 08 नवम्बर 2024 से दो अतिरिक्त जनरल कोच एवं एक स्लीपर कोच जुडने से इस गाड़ी में 04 जनरल कोच व 06 स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
- 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस में 08 नवम्बर 2024 से एवं 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस में 10 नवम्बर 2024 से एक अतिरिक्त जनरल कोच एवं एक स्लीपर कोच जुडने से इस गाड़ी में 04 जनरल कोच व 06 स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
- 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम एक्सप्रेस में 11 नवम्बर 2024 से एवं 22816 एर्णाकुलम -बिलासपुर एक्सप्रेस में 13 नवम्बर 2024 से एक अतिरिक्त जनरल कोच एवं एक स्लीपर कोच जुडने से इस गाड़ी में 04 जनरल कोच व 06 स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
- 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर 2024 से एवं 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में 31अक्टूबर 2024 से एक अतिरिक्त जनरल कोच जुडने से इस गाड़ी में 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
- 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस में 06 नवम्बर 2024 से एवं 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में 08 नवम्बर 2024 से एक अतिरिक्त जनरल कोच जुडने से इस गाड़ी में 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
- 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस में 10 नवम्बर 2024 से एवं 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में 11 नवम्बर 2024 से एक अतिरिक्त जनरल कोच जुडने से इस गाड़ी में 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
- 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर 2024 से एवं 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में 02 नवम्बर 2024 से एक अतिरिक्त जनरल कोच जुडने से इस गाड़ी में 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
- 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस में 04 नवम्बर 2024 से एवं 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में 05 नवम्बर 2024 से एक अतिरिक्त जनरल कोच जुडने से इस गाड़ी में 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
- 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर 2024 से एवं 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में 01 नवम्बर 2024 से दो अतिरिक्त जनरल कोच जुडने से इस गाड़ी में 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
- 12549 दुर्ग-मेजर कप्तान तुषार महाजन एक्सप्रेस में 05 नवम्बर 2024 से एवं 12550 मेजर कप्तान तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस में 07 नवम्बर 2024 से दो अतिरिक्त जनरल कोच जुडने से इस गाड़ी में 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.