अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का चश्मा तोड़ने मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने बाबा साहेब की प्रतिमा का चश्मे को तोड़ा दिया. इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और बांधकर जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडिया भी सामने आया है. जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में भीम आर्मी ने युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, यह मामला उज्जैन के टॉवर चौराहे का है. जहां आज बुधवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की चश्मा एक युवक ने तोड़ दिया. जिसके बाद रहवासियों ने उसको पकड़ लिया और पिटाई कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही माधव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए. उनका कहना था कि युवक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को मामले में उचित कार्रवाई कर आश्वसन दिया, तक कहीं जाकर कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन खत्म किया. फिलहाल, पुलिस इस मामले में युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m