शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला हैं। हिंदुओं को हिंसक कहने पर वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल के खून में किसके जीन्स हैं। अंग्रेज तो चले गए, लेकिन अंग्रेजों के जीन्स आज भी कांग्रेसियों के खून में है। या मुगलों के जीन्स कह सकते है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने बुधवार को खजुराहो से पन्ना जाते समय खजुराहो एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हिंदुत्व को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को हिंसक बताना, यह वहीं बोल सकता है, जिसके खून में हिंदुत्व का विरोध है।
राहुल गांधी के पेट में दर्द- VD शर्मा
VD शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी के खून में किसके जीन्स हैं, अंग्रेज तो चले गए लेकिन अंग्रेजों के जीन्स आज भी कांग्रेसियों के खून में है, या मुगलों के जीन्स है। राहुल के पेट में दर्द है, जो उन्होंने हिन्दुओं को हिंसक कहा है। इन्हीं कांग्रेस के नेताओं ने हिंदुओं को हिंदुत्व आतंकवाद की संज्ञा दी। विपक्ष के नेता ने हिन्दू के अपमान का काम किया है। देश की जनता इसका जवाब जरूर देगी।
हाथरस सत्संग हादसे पर जताया दुख
वहीं विष्णु दत्त शर्मा ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना पर दुख जताया है। उन्होंने हाथरस सत्संग हादसे में मृतकजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की भी कामना की है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक