Indian Army On Agniveer: सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विगत बुधवार (3 जुलाई) को एक वीडियो संदेश जारी कर अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने शहीद अजय कुमार का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री पर संसद में झूठ बोलने का आरोप लगाया था। राहुल गांधी के दावे की भारतीय सेना ने ही पोल खोल दी है।
इंडियन आर्मी से राहुल गांधी के दावे की पोल खोलते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि- सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट से पता चला है कि ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है। इस बात पर जोर दिया गया है कि भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है। पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अग्निवीर अजय के परिवार को कुल देय राशि में से 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है।
भारतीय सेना ने आगे लिखा- अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लागू लगभग 67 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और अन्य लाभ, पुलिस सत्यापन के तुरंत बाद अंतिम खाता निपटान पर भुगतान किए जाएंगे। कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी। इस बात पर फिर से जोर दिया गया है कि शहीद हुए नायक को मिलने वाली परिलब्धियाँ अग्निवीरों सहित दिवंगत सैनिकों के निकटतम परिजनों को शीघ्रता से दी जाती हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने लगाया था आरोप
बता दें कि राहुल गांधी ने अपने वीडियो में कहा, “सत्य की रक्षा हर धर्म का आधार है, लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद अग्निवीर के परिवार को दी गई सहायता के बारे में संसद में झूठ बोला। अग्निवीर अजय सिंह के पिता ने स्वयं उनके झूठ की सच्चाई बताई है। रक्षा मंत्री को संसद, देश, सेना और अग्निवीर अजय सिंह के परिवार से माफी मांगनी चाहिए।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक