Crime News. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरकारी अस्पताल में चिकित्साधिकारी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता के अनुसार शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर भाग निकले. इस मामले में दो डॉक्टरों पर बीबीडी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
लखनऊ के एक सरकारी अस्पताल की प्रभारी चिकित्साधिकारी ने दो डॉक्टरों पर उनके कक्ष में घुस कर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक, बीती 1 जुलाई को वह अस्पताल में काम कर रही थीं. दोपहर 12.45 बजे एक बाइक से दो लोग अस्पताल पहुंचे और उनके कक्ष में आ धमके. दोनों ने खुद को गोयल अस्पताल का डॉक्टर बताया. उनमें से एक ने उनका हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ शुरू कर दी. दूसरे ने उनका मोबाइल छीनने का प्रयास करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें – हाथरस हादसा : NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने घायल महिलाओं से की मुलाकात, कहा- बाबाओं के पीछे न भागें
दो के खिलाफ FIR दर्ज
प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि शोरशराबा सुनकर चौकीदार को आता देखकर आरोपी धमकी देकर फरार हो गए. ओपीडी खत्म होने के बाद जब वह गोयल अस्पताल पहुंचीं तो देखा कि एक आरोपी वहां के प्रधानाचार्य के कक्ष में बैठकर मोबाइल चला रहा था. पीड़िता ने जब मामले की शिकायत प्रधानाचार्य से कि तो उन्होंने आरोपी को अपने अस्पताल का प्रोफेसर बताया. ऐसे में पीड़िता ने बीबीडी थाने में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक