MP Woman Viral Video: MP की एक महिला या यूं कहें ‘भाभी जी’ (Bhabi Ji) सोशल मीडिया (social media) सनसनी बन गईं है। महिला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं। वीडियो में महिला बुंदेलखंडी बोलीं में पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से अपने गांव में रोड बनवाने के लिए गुजारिश करते दिख रही है। महिला इस दौरान अपने गांव जाने वाले रास्ते को भी दिखाती है, जो कि कच्ची है।
भारतीय सेना ने खोली राहुल गांधी के दावे की पोल, बताई पूरी सच्चाई- Indian Army
वायरल वीडियो में महिला कहती है- ओ मोदी जी! हमरे यहां की रोड बनवा देयी। आपके सांसद हमारे यहां से सारी 29 सीट जीते हैं। हमारे मध्य प्रदेश के लोगों ने जिताया है. हमारे यहां के लोग सांसद, विधायक, कलेक्टर तक से मिल आए हैं, लेकिन कोई नहीं सुन रहा। कोई अर्जी नहीं सुन रहा। हमने वीडियो भी दिखाया था। यहां के लोगों को चलने तक में बहुत परेशानी आती है।
महिला आगे कहती है- यहां की हालत देख लीजिए। हमारे गांव का नाम खडीखुर्द है, जो मध्यप्रदेश के सीधी जिले में पड़ता है। जंगल है तो क्या हुआ, रोड तो चाहिए न। यहां कितनी बस पलटती हैं। बरसात में तो और हालत खराब होती है। हमारी सभी से अपील है कि बात मोदी जी तक जानी चाहिए।
15 घंटे के अंदर 1.98 लोग देख चुके
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर छपरा जिला नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे 3 जुलाई को शाम 7.30 बजे शेयर किया गया है। वहीं वीडियो शेयर करने के सिर्फ 15 घंटे के अंदर ही 1.98 लोग देख चुके हैं। जबकि 7500 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं दो हजार से ज्यादा लोग रि-ट्वीवट भी कर चुके हैं।
यूजर्स ने ने भाभी जी का किया समर्थन
सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सराहनीय प्रयास, लोग जहां फालतू और अशलील रील बनाते है। ऐसे बनाएं तो सरकार जरूर सुनेगी। एक अन्य यूजर ने कहा, ‘इनका रोड जल्द से जलदी बनना चाहिए। कृपया इनकी बात आगे बढ़ाएं आप लोग।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक