Bageshwar Dham Birthday: जानिये गांव के धीरू से कैसे बने बागेश्‍वर धाम...

बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आज 4 जुलाई को जन्‍मदिन है.

बाबा बागेश्‍वर धाम के बर्थडे पर जानते है उनके जीवन से जुड़े कुछ खास बातें...

बागेश्‍वर धाम सरकार का जन्‍म 4 जुलाई 1996 में छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में हुआ है.

जिस ब्राह्मण परिवार में वे जन्‍मे वह इतना गरीब था कि कई बार भूखे पेट सोने की नौबत आ जाती थी.

बागेश्वर धाम महाराज के दादा भगवानदास गर्ग एक सिद्ध संत थे और निर्मोही अखाड़े से जुड़े हुए थे.

वह भी दरबार लगाया करते थे और उनसे ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को शुरुआती धार्मिक ज्ञान मिला.

गांव में लोग उन्‍हें धीरू नाम से बुलाते हैं.

फिर जब वह गढ़ा गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर को अपना स्थान बनाकर कथा यज्ञ करने लगे.

फिर यहां बालाजी की विशाल प्रतिमा स्‍थापित की गई और यह बागेश्‍वर धाम के नाम से मशहूर हो गया है.