जयपुर। भजनलाल सरकार में कृषि और ग्रामीण मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने आखिरकार मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मीणा ने करीब 10 दिन पहले मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंपा है, जिसका अब सार्वजनिक रूप से ऐलान किया गया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के समय किरोड़ीलाल मीणा ने कहा था कि अगर पूर्वी राजस्थान की 7 सीटों में से बीजेपी एक भी सीट हारती है तो वह इस्तीफा दे देंगे. इन सात सीटों में से बीजेपी 4 सीटें हार गई जिनमें दौसा, करौली-धौलपुर, टोंक-सवाई माधोपुर और भरतपुर सीट शामिल है. भाजपा को मिली हार के बाद से कांग्रेसी नेता लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे.
हालांकि, इस्तीफे की खबर सार्वजनिक होने से पहले जब किरोड़ीलाल मीणा के कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसी नाते मैं कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हुआ. मीणा ने पार्टी से नाराजगी वाले सवाल को नकारते हुए कहा कि मैंने पब्लिक में कहा था कि बीजेपी 7 सीटों में किसी पर भी हारी तो इस्तीफा दे दूंगा, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक