कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक युवक ने नाबालिग लड़की पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

यह पूरी घटना चरगवां थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कुलोन गांव निवासी यशवंत उर्फ इशू पटेल ने रिया पटेल (उम्र 16) पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे रिया की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी यशवंत मौके से जंगलों की तरफ भाग गया।

खून से लाल हुई सड़क: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में 2 की मौत, तीन की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि मृतिका रिया पटेल कुलोन गांव में स्थित अपने नाना नानी के घर घूमने आई थी। दोनों के बीच प्रेस प्रसंग की आशंका जताई जा रही है। वहीं चाकूबाजी की घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात की गई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस कुलोन गांव के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

कलेक्टर चेम्बर के बाहर दिखा जहरीला सांप: कार्यालय में मचा हड़कंप, इधर-उधर भागते नजर आए कर्मचारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m