देव चौहान, भोजपुर (रायसेन)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक को जाेरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दो युवकाें की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर कार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र की है. जहां तेज रफ्तार कार ने भोपाल-जबलपुर हाईवे पर स्थित मंगम स्कूल के पास बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार रितिक चौरसिया और राजेश कुशवाह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे बाद ड्राइवर कार लेकर भाग निकला. इस दौरान पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बताया जा रहा है मृतक औबेदुल्लागंज और बिलखेड़ी गांव के रहने वाले थे. वह फूल लेकर औबेदुल्लागंज आ रहे थे. इस दौरान वे हादासे का शिकार हो गए. फिलहाल, पुलिस फुटेज के आधार पर कार चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
खून से लाल हुई सड़क: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में 2 की मौत, तीन की हालत गंभीर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक