राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज यानी शुक्रवार को पांचवां दिन है। आज भी बजट पर चर्चा होगी। वहीं सदन में नर्सिंग घोटाले पर हंगामे के आज भी पूरे आसार हैं।विधानसभा की कार्य सूची में अशासकीय संकल्प, भारतीय संविधान का अनुच्छेद 30 समाप्त करने का अशासकीय संकल्प, अल्पसंख्यकों को धार्मिक या भाषाई आधार पर शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना और प्रबंधन का अधिकार समाप्त करने का अशासकीय संकल्प बीजेपी विधायक डॉ अभिलाष पांडेय प्रस्तुत करेंगे।  

वहीं बजट पर भी विभागवार चर्चा होगी। तीन अशासकीय संकल्प आएंगे। इटारसी भोपाल के बीच मेमो ट्रेन चलाने का अशासकीय संकल्प पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीता सरण शर्मा प्रस्तुत करेंगे।पश्चिम मध्य रेलवे के खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित करने का अशासकीय संकल्प, बुरहानपुर में जल संवर्धन योजना का काम पूरा नहीं होने पर ध्यान आकर्षण बीजेपी विधायक अर्चना चिटनीस नगरी प्रशासन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी। पुष्पराजगढ़ में सड़क नहीं होने से परेशानी पर ध्यान आकर्षण, कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्कोपंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। 54 याचिकाएं प्रस्तुत होंगी। 

CM मोहन का अमरवाड़ा उपचुनाव में फोकस 

अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में वोटिंग के लिए अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। 10 जुलाई को यहां मतदान किया जाएगा। ऐसे में यहां प्रचार तेज हो गया है। बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता भी अब प्रचार में एक्टिव हो गए हैं। सीएम मोहन यादव भी अब अमरवाड़ा में डेरा जमा लिया है। मुख्यमंत्री दो दिन से लगातार अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थन में प्रचार कर रहे है। आज 

दोपहर 1:30 तक मुख्यमंत्री अमरवाड़ा में ही रहेंगे। सुबह तैयारी की समीक्षा करेंगे। 11.20 बजे अमरवाड़ा के ग्राम छिंदी में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थन में जनसभा करेंगे। दोपहर 1.20 बजे सुरला खापा मंडल में जनसभा करेंगे। 

लाड़ली बहनों के खातों में आएगी 14वीं किस्त

मध्य प्रदेश की सवा करोड़ से ज्यादा बहनों के बैंक खातों में एक बार फिर खुशी की घंटी बजने वाली है। प्रदेश में महिलाओं के लिए संचालित लाड़ली बहना योजना ( Ladli bahana Yojana ) की 14वीं किस्त 5 जुलाई यानी आज शुक्रवार को उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इस किस्त के रूप में योजना में शामिल सभी महिलाओं को 1250 रुपए की राशि भेजी जाएगी।

इसके अलावा सीएम मोहन यादव सीएम किसान कल्याण योजना की राशि, पीएम उज्जवला अनुदान राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की किश्त सिंगल क्लिक में ट्रांसफर करेंगे। टीकमगढ़ जिले की जतारा विधानसभा के छिपरी गांव में कार्यक्रम, शाम 4:30 बजे छिपरी पहुंचेंगे सीएम। सदाशिव प्रतिमा का भी लोकार्पण करेंगे। 

MP MORNING

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m