सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खंडवा में आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े संदेही को पकड़ने में सफलता प्राप्त करने पर पुलिस को बधाई दी है। छिंदवाड़ा में डॉ मोहन यादव ने कहा कि-आंतकी संगठन देश के लिए खतरा है। मध्यप्रदेश पुलिस हर तरह की चुनौती से निपटने में समक्ष है।

गुरुवार तड़के करीब 4 बजे खंडवा में एटीएस ने कार्रवाई करते एक नाबालिग सहित दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और मोबाइल में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर यह कार्रवाई की गई। एटीएस ने फैजान को कंजर मोहल्ला, सलूजा कॉलोनी और एक नाबालिग युवक को गुलमोहर कॉलोनी से पूछताछ के लिए उठाया था।

बड़े हमले की रकीब साजिश रच रहा था

बता दें कि बंगाल एसटीएफ ने आतंकी संगठन सिमी से लिंक होने पर रकीब को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने भी रकीब के घर पर सर्च किया था। जांच में सामने आया था कि किसी बड़े हमले की रकीब साजिश रच रहा था। रकीब इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए मध्यप्रदेश के निमाड़ अंचल में अपना नेटवर्क फैला रहा था। उसके पास मिले दस्तावेजों में इस बात का खुलासा हुआ था। जिन दो लोगों को ATS ने हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में मध्यप्रदेश में सिमी आतंकी संगठन के नेटवर्क को लेकर कई खुलासे हो सकते है।

मृत व्यक्ति के नाम से फर्जी मस्टर रोल जारी कर राशि गबनः सरपंच और सचिव के खिलाफ कार्रवाई,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m