संबलपुर. संबलपुर पुलिस द्वारा नकली संस्था रेड एक्शन विंग (र) का पर्दाफाश कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अधीक्षक मुकेश कुमार भामू द्वारा पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर यह जानकारी साझा की गई. विषय की विस्तृत जानकारी देते हुए श्री भामू ने कहा कि, सूचनाओं के आधार पर विभाग द्वारा दल गठन कर कार्यवाही को अंजाम दिया गया. रेड एक्शन विंग (र) संस्था के अधिकारी का परिचय देकर ऊक्त लोगों द्वारा विभिन्न जगहों में छापेमारी कर ठगी किया गया था.
कार्यवाही के दौरान पुलिस दल द्वारा उक्त ठगी दल के 2 सदस्यों, बालेश्वर जिला से सत्यरंजन साहू तथा संबलपुर से शिवनारायण सेठ को गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि ठगी दल के सरगना तथा दल के सदस्यों द्वारा रेड एक्शन विंग (र), छापा कार्यवाही विभाग नाम से एक नेटवर्क बना कर नियोजित सदस्यों द्वारा विभिन्न जगहों में नकली छापेमारी करवाया गया. इस संस्था ने शिक्षित युवाओं को नौकरी का झांसा देकर नकली अधिकारी बनाया गया.
इसके उपरांत उक्त नकली अधिकारियों को नकली परिचय पत्र दिया गया तथा उनके माध्यम से विभिन्न जगहों में छापेमारी किया गया. कार्यवाही से प्राप्त जानकारी के अनुसार संबलपुर जिला में 6 युवाओं को नियुक्त किया गया था. फिलहाल सरगना तथा अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर के लिए कार्यवाही की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता लगा कि दल का सरगना गजपति जिला से हैं.
- Kharmas 2024: 15 दिन बाद एक माह तक बंद हो जाएंगे शुभ कार्य, जानिए कारण…
- आशियाने का ख्वाब दिखाकर लाखों की ठगी: ठेकेदार बन रिटायर्ड शिक्षिका को लगाया 10 लाख का चूना, मकान की जगह खाली प्लॉट देख उड़ गए होश
- जाना था जापान पहुंच गए चीन! आप भी इलाज कराने जयारोग्य अस्पताल जा रहे तो थोड़ा ध्यान रखिएगा, कहीं सरकारी की जगह प्राइवेट हॉस्पिटल न पहुंच जाए
- डिप्टी CM विजय सिन्हा ने दी संविधान दिवस की बधाई, तेजस्वी यादव और कांग्रेस को बताया संविधान और आरक्षण विरोधी
- CG News: रेल यात्रियों की फिर बढ़ी मुश्किलें, रेलवे ने रद्द की 2 ट्रेनें, 1 का रूट डायवर्ट