राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के पांचवें दिन कुल पांच विधेयक पारित किए गए हैं।
मप्र गौवंश वध प्रतिषेध संशोधन विधेयक सदन में पारित हो गया है। अब अवैध गौवंश परिवहन पर सख्त कार्रवाई होगी।

पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने सदन को बताया कि बारिश के दौरान कई गाय दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं। हमने हाइवे पर गायों की सुरक्षा के लिए कदम उठाया है। एमपी में शुरुवाती दौर में 6 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। इन 6 जिलों में हम पशुपालकों को जागरूक कर रहे हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश माल और सेवा कर संशोधन विधेयक भी पारित हुआ है। मध्य प्रदेश में खुले नलकूप ट्यूबवेल में इंसानों के गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं संशोधन विधेयक 2024 पारित हुआ है। इस मामले को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदन के पटल पर रखा और सर्वसम्मति से विधेयक पारित हुआ है। इसके अलावा सुधारात्मक सेवाएं एवं बन्दीगृह विधेयक सदन में पारित हो गया है। इसी तरह मंत्री वेतन तथा भत्ता संशोधन विधेयक 2024 और मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय स्थापना एवं संचालन संशोधन विधेयक 2024 भी विधानसभा में पारित हुआ है।

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्रः सुधारात्मक सेवाएं एवं बन्दीगृह विधेयक सदन में पारित, मंत्री अपना इनकम टैक्स खुद भरेंगे, कुलपति अब कहलाएंगे कुलगुरु

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m