कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में मुन्नाभाई और सॉल्वर को सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 4-4 साल की सजा और जुर्माना भी लगाया है। दोनों को फर्जी तरीके से परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था। साल 2015 में एक्जाम आयोजित किया गया था।
ग्वालियर में जिला न्यायालय ने मुन्नाभाई और सॉल्वर को सजा सुनाई है। आरक्षक परीक्षा एसएससी जीडी 2015 में पकड़े गए दो आरोपियों को सजा सुनाई गई है। इन्हें फर्जी तरीके से परीक्षा देने के मामले में पकड़ा गया था। राजस्थान धौलपुर निवासी दशरथ गुर्जर और मध्यप्रदेश भिंड के मुन्नाभाई रामाधार सिंह को कोर्ट ने सजा सुनाते हुए दोनों को 4-4 साल की सजा और जुर्माना लगाया गया है।
वर्दी में झूम बराबर झूम शराबी, बीच सड़क नशे में धुत पुलिसकर्मी का VIDEO वायरल
4 अक्टूबर 2015 को मुरार स्थित प्रगति विद्यापीठ स्कूल में परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा रूम में मौजूद महिला शिक्षक ने दस्तावेजों के परीक्षण के दौरान संदेह होने पर सॉल्वर दशरथ गुर्जर को पकड़ा था। पूछताछ में दशरथ ने बताया था कि वह रामाधार सिंह की जगह पर परीक्षा दे रहा था
पुलिस ने जब दशरथ को हिरासत में लिया तो उसके पास से फर्जी वोटर कार्ड भी मिला। दशरथ ने बताया कि यह वोटर कार्ड उत्तर प्रदेश निवासी सचिन अग्रवाल ने तैयार किया था। पुलिस ने इस केस में तीनों को गिरफ्तार किया था। हालांकि सबूत के अभाव में सचिन को बरी कर दिया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक