रायपुरश्री राणीसती दादी का मंगल पाठ  का आयोजन जनवरी माह में रायपुर में किया गया है. श्री जय दादी की सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 1100 महिलाओं की ओर से महामंगल पाठ किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन रामनाथ भीमसेन समता कालानी रायपुर में किया जाएगा.

श्री जय दादी की सेवा समिति के मीडिया प्रभारी नितिन अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन प्रांतीय स्तर पर रहेगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से महिलायें इकट्ठा होंगी. कार्यकम 6 जनवरी को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक नगर भ्रमण करते हुये शोभायात्रा निकाली जायेगी । जिसमें कलकत्ता से आये हुये कलाकारों द्वारा लाइव भजन की प्रस्तुति दी जाएगी. इसके बाद सध्या 5 बजे से कार्यकम स्थल पर प्रसिद्ध कलाकारों की भजन संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 2000 श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे.

7 जनवरी को महिलाएं करेंगी महामंगल पाठ

कार्यक्रम की कड़ी में 7 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 1100 महिलाओं द्वारा महामंगल पाठ, कलकत्ता से आये कलाकार संजय शर्मा और उनका समूह नृत्य नाटिका के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा. मंगलपाठ में बैठने वाली महिलाओं के लिए विभिन्न स्थानों पर फार्म, समिति द्वारा दिया गया है. आयोजन से संबंधित जानकारी के लिए पर बंटी गोयल- 9575558006, सचिन सिंघानिया-9303015858, ललित अग्रवाल- 9993589099, अनिल अग्रवाल-8871010002, मनीष गुप्ता-9425204871, नितिन अग्रवाल- 9826333526  राकेश भैया  9300058500 से संपर्क किया जा सकता है.

भक्तों के लिए आयोजन समिति ने की पूरी व्यवस्था

नितिन अग्रवाल ने बताया कि बाहर से आने वाले भक्तों के लिये समिति की ओर से रहने, खाने की व्यवस्था की गई है. वहीं मंगलपाठ में बैठने वाली महिलाओं को समिति की ओर से साड़ी, सुहाग पिटारी, बधाई एवं प्रसाद की व्यवस्था की गई है, साथ में आए हुये उनके परिजनों के लिये भी भोजन प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी. इस कार्यक्रम के लल्लूराम डॉट कॉम और स्वराज एक्सप्रेस मीडिया पार्टनर हैं.