Raipur News: प्रतीक चौहान. छत्तीसगढ़ की राजधानी के सरकारी स्कूलों का हाल इन दिनों बेहाल है. या यू कहें तो इन्हीं खस्ता हालातों में ही शिक्षा विभाग ने शाला प्रवेश उत्सव करवा दिया. लल्लूराम डॉट कॉम ने दो दिनों पूर्व कांदुल के सरकारी स्कूल का हाल बताया था जहां गर्ल्स टॉयलेट में दरवाजा नहीं था. लेकिन इस खबर के बाद स्कूल प्रबंधन की नींद खुली और तत्काल उन्होंने वहां दरवाजा लगवाया और उसकी अच्छे से सफाई भी कराई.
लेकिन आज हम कांदुल से ज्यादा खराब हालात के डूण्डा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला और शासकीय हाई स्कूल डूण्डा के सरकारी स्कूल का हाल बताने जा रहे है. यहां की हालत इतनी खराब है कि बच्चों को खुले में शौचालय जाना पड़ रहा है. हाई स्कूल की बेटियों के स्कूल में टॉयलेट तो है, लेकिन न तो वहां नल लगा हुआ है और न ही पानी की कोई व्यवस्था.
इतना ही नहीं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में ब्वॉयज का एक भी बाथरूम नहीं है, जितने भी बाथरूम है वो सब टूटे हुए है. हालांकि यहां गर्ल्स बाथरूम की स्थिति बाकियों से बेहतर है. वहीं हाई स्कूल के ब्वॉयज खुले में स्कूल के पिछले हिस्से में बाथरूम करने जाते है.