कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ट्रैफिक जाम में बाधा बन रही कार को हटाने को लेकर पुलिसकर्मी और कारोबारी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान पुलिसकर्मी ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए सरे राह कारोबारी को थप्पड़ रसीद कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने संबंधित आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है और उसके खिलाफ सीएसपी को जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल, फालका बाजार एकांकी और संकरा मार्ग है। जहां अक्सर चक्का जाम की स्थिति बनी रहती है। इस दौरान यहां कार्मल कान्वेंट स्कूल से आ रही एक कार चक्का जाम में फंस गई। उसमें सवार युवक कार सहित पुलिस आरक्षक की बाइक के सामने आ गया। जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई और आरक्षक ने न आव देखा न ताव देखा और उसने कार सवार युवक को गालियां बकते हुए कारोबारी को थप्पड़ रसीद कर दिया।

पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार को लेकर MP में आक्रोश: जबलपुर में लगे ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारे, इंदौर में मां अहिल्या मंच ने की केंद्रीय समिति से जांच की मांग

यह देखकर कारोबारी सन्न रह गया। उसने उस समय कुछ नहीं कहा। लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद यह वीडियो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के पास भी पहुंचा। इस पर एक्शन लेते हुए एसपी धर्मवीर सिंह ने आरक्षक को थाने से हटा दिया है और उसे लाइन भेज दिया है। संबंधित आरक्षक के खिलाफ सीएसपी को जांच भी सौंपी गई है। खास बात यह है एक दिन पहले ही निगम के अमले ने एक कारोबारी के साथ सराफा बाजार में मारपीट की थी। इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ था।

राजभवन पहुंचा नर्सिंग घोटाले का मामला: कांग्रेस ने राज्यपाल से की शिकायत, विश्वास सारंग को मंत्रिमंडल से बर्खास्त और सर्वदलीय जांच की मांग

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m