Rajasthan News: अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में आने वाले रोगियों के परिजनों को शीघ्र ही मात्र एक रूपए में पौष्टिक भोजन मिलेगा। जवाहर फाउंडेशन और स्वाभिमान ट्रस्ट से यह भोजन उपलब्ध होगा। अस्पताल में एक हैल्प डेस्क बनेगी, जहां रोगियों को उपचार संबंधी पूर्ण जानकारी व मार्गदर्शन मिलेगा। बारिश के मौसम से मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए अस्पताल पूर्णतः तैयार रहेगा।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन की बैठक ली। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि जवाहर फाउंडेशन और स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से अस्पताल में एक भोजनशाला शुरू की जानी है। इसमें मात्र एक रूपए में भरपेट पौष्टिक भोजन दिया जाएगा। इसके लिए शीघ्र स्थान का चयन करें ताकि रसोई शुरू की जा सके।
उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में कई मौसमी बीमारियों का प्रकोप होता है। अस्पताल प्रशासन इनकी रोकथाम के लिए पूरी तैयारी रखे। इसी तरह अस्पताल प्रशासन एक हैल्प डेस्क स्थापित करे जहां प्रत्येक मरीज व उसके परिजनों को रोगों से संबंधित विभाग, वार्ड, बिल्डिंग, फ्लोर, डॉक्टर व जांच आदि से संबंधित सम्पूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया जाए। अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि हैल्प डेस्क शीघ्र शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में नवनिर्मित वार्डों, 35 करोड़ रूपए की लागत से बने नए शिशु रोग वार्ड एवं इसके बेसमेंट में दो मंजिला पार्किंग के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जेएलएन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सारी कमियां दूर कर वार्ड को पूर्ण किया जाए। उन्होंने फायर एनओसी शीघ्र लिए जाने के निर्देश दिए। चार मंजिला इस भवन में 224 बैड हैं। यहां 2 मंजिला पार्किंग भी है, जिसमें 80 कारें और 200 से ज्यादा दोपहिया वाहन भी खड़े हो सकते हैं। अस्पताल के एनआईसीयू और पीआईसीयू वार्डों में अत्याधुनिक सुविधाएं भर्ती होने वाले बच्चों को मिलेंगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं
- CGPSC 2023 Result: गांव की बेटी किरण राजपूत ने हासिल किया चौथा स्थान, lalluram.com से कहा- IAS बनने का है सपना, जारी रहेगी पढ़ाई
- राजधानी में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: ममेरा भाई ही निकला आरोपी, मृतक की पत्नी के साथ था एकतरफा प्रेम प्रसंग, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी थी लाश
- अश्लील है ये टीचर ! छात्राओं को भेजता था गंदे मैसेज, परिजनों ने की जूते-चप्पल से धुनाई