लखनऊ. तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या बसपा प्रमुख मायावती ने दुख व्यक्त किया है. बसपा अध्यक्ष ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मां की है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही चेन्नई पुलिस ने इस पूरे प्रकरण की तह तक जाने के लिए 10 स्पेशल टीमों का गठन किया है.
तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष की हत्या पर बीएसपी चीफ मायातवी ने गहरा दुख जताया. मायावती ने कहा, ‘बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की आज शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय. पेशे से वकील आर्मस्ट्रांग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज के रूप में जाने जाते थे. सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे.
बता दें कि जानकारी के अनुसार आर्मस्ट्रांग को शुक्रवार शाम को चेन्नई के पेरम्बूर में उनके आवास के पास 6 लोगों की अज्ञात भीड़ ने हत्या कर दी. हत्यारों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब आर्मस्ट्रांग अपने घर के सामने खड़े थे. अज्ञात हमलावरों ने उन पर चाकुओं से हमला किया. चाकुओं के वार से उनके शरीर से बहुत मात्रा में खून बहा. आनन-फानन में पुलिस ने राहगीरों की मदद से उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक