कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में आगामी 20 जुलाई को होने वाले रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव के बहाने राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि- कोई भी नया इनिशिएटिव अच्छा होता है। मैं खुद ऐसे प्रयास का स्वागत करता हूं, पर सवाल ये है कि कई कांक्लेव हो चुके एक धेला पैसा भी नहीं आया है। आने वाला कांक्लेव अगर राजनैतिक पृष्टभूमि से प्रभावित तो ये कांक्लेव भी फेल होगा।

पश्चिम बंगाल में महिला हिंसा के बढ़ते मामलों पर सांसद तन्खा ने कहा कि -भाजपा को बंगाल तो दिखता है लेकिन मणिपुर नहीं। मैं किसी भी तरह की महिला हिंसा या उत्पीड़न की ख़िलाफ़त करता हूं। महिलाओं को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है।विधानसभा स्थगित होने पर कहा कि- जब भी सदन में किसी विषय पर सरकार घिरने लगती है, तो सदन स्थगित कर दिया जाता है, यही हाल केंद्र और राज्य का भी है। न व्यापमं घोटाले पर सरकार कुछ कहना चाहती है, न नर्सिंग न पटवारी भर्ती घोटाले पर। NEET फर्जीवाडे पर जो कुछ हो रहा उससे मैं आश्चर्यचकित हूं। अगर निष्पक्ष जांच करने की मंशा है तो अपार सुबूत मौजूद है, लेकिन जांच के नाम पर लीपापोती करनी है तो कुछ नहीं होगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m