राकेश चतुर्वेदी भोपाल. देश में भले ही 500 से हजार रुपए में अनलिमिटेड डाटा के साथ टाॅकटाइम मिल रहा हो, लेकिन माननीयों का टैरिफ अलग ही चल रहा है. विधायकों को टेलीफोन भत्ता के रूप में 10 हजार रुपए महीना मिल रहे हैं. एमएसएमई मंत्री चेतन कश्यप ने विधानसभा में वेतन-भत्ता छोड़ने का ऐलान किया तो माननीयों को मिलने वाले वेतन-भत्ता का आकलन होने लगा है. इसमें सामने आया है कि विधायकों को वेतन से करीब चार गुना अधिक भत्ता और अन्य सुविधाएं मिल रही हैं.

रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव पर सियासतः सांसद तन्खा बोले- कई कांक्लेव हो चुके एक धेला पैसा भी नहीं आया

पक्ष-विपक्ष के साथ सभी दलों के विधायकों को वेतन-भत्ता समान रूप से मिलने का प्रावधान है. अब प्रदेश के सभी विधायकों के कार्यालय हाईटेक करने और ई-ऑफिस बनाने के लिए हर विधायक को पांच-पांच लाख रुपए देने की तैयारी है. यानी सभी 230 विधायकों पर साढ़े ग्यारह करोड़ खर्च किए जाएंगे.

MP में बेलगाम अफसरशाही: बिना अनुमति IFS ने छपवा ली तीन किताबें, सरकारी खजाने से किया भुगतान

जानिए विधायकों के वेतन-भत्ता और सुविधाएं

  • वेतन- विधायक 30 हजार
  • निर्वाचन भत्ता- विधायक 35 हजार
  • टेलीफोन भत्ता- 10 हजार
  • लेखन सामग्री, डाक भत्ता- 10 हजार
  • कम्प्यूटर ऑपरेटर-अर्दली भत्ता- 15 हजार
  • एसी फस्ट क्लस में 10 हजार किमी तक एक व्यक्ति के साथ यात्रा
  • 6 हजार किमी हवाई सफर
  • राज्य के बाहर यात्रा पर 1500 से 2500 तक दैनिक भत्ता
  • आयकर से छूट
  • राजधानी में आवास
  • सुरक्षाकर्मी
  • लोन में सब्सिडी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m