न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। अनूपपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से पुराने रेलवे पैनल रूम से 32 बैटरी चोरी के मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सभी बैटरी को तोड़कर उसमें से रांगा को निकाल कर बैटरी की दुकान और कबाड़ी को बेचा था। पुलिस ने टूटे हुए बैटरी का कवर सहित रांगा को जब्त कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार, 2 जुलाई को सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने रेल सुरक्षा बल अनूपपुर में शिकायत
दर्ज कराई कि सिग्नल विभाग की रिलीज बैटरी चोरी हो गई है। इसमें बताया गया कि, ये बैटरी रेलवे स्टेशन के पुराने पैनल रूम के बगल से रखी गई थी। जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक और अपराध गुप्तचर शाखा ने मामले की जांच शुरू की और पुलिस ने 8 आरोपियों को पकड़ा।
32 बैटरी की थी चोरी
जिसमें रवि डोमार, सुजीत हरिजन, तीरथ प्रसाद राजे, विनोद गायकवाड़ एवं सतीश डोमार ने मिलकर बैटरी चोरी की थी। पूछताछ में सामने आया कि, आरोपियों ने 32 बैटरी की चोरी करने के बाद पटौराटोला स्थित नाला के पास झाड़ियों में उसे तोड़कर उसके अंदर से रांगा निकाल कर कल्लू बैटरी की दुकान और सिंकू कबाड़ी के पास बेच दिए था। जिस पर रेलवे पुलिस ने बैटरी दुकान पहुंचकर दुकान से 115 किलो रांगा को जब्त कर लिए।
95 किलो का रांगा जब्त
बैटरी मालिक ईसहाक अंसारी को गिरफ्तार करने के बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसमें उसने बताया कि, आरोपियों ने उसे 95 किलो रांगा बेचा था, जिसे उसने शहडोल स्थित एक ऑटोबाइल में बेचा था। जिस पर पुलिस ने ऑटोमोबाइल दुकान से 95 किलो रांगा को जब्त कर ऑटो मोबाईल संचालक मो.शफी अफतारी पिता साईद अहमद को गिरफ्तार किया।
फरार कबाड़ी को भी पकड़ा
रेलवे पैनल में रखी 32 बैटरी चोरी के मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं बैटरी तोड़कर रांगा खरीदने वाले सिंकू गुप्ता मौके से फरार हो गया था, जिसे रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से रांगा जब्त किया गया।
यह है आरोपी
26 वर्षीय रवि डोमार पुत्र मोहन डोमार, सुजीत हरिजन पिता सुभाष हरिजन( 26), तीरथ प्रसाद पिता दयाराम राजे( 27) विनोद गायकवाड़ पुत्र अंकुश गायकवाड़ (26) और 19 वर्षीय सतीश डोमार पुत्र रमेश डोमार को गिरफ्तार किया है। ये सभी वार्ड क्रमांक 2 अनूपपुर के निवासी है।
वहीं मो. ईसहाक अंसारी पिता लतीफ अंसारी (34) निवासी मस्जिद रोड़, मो. शफी अफतारी पिता साईद अहमद (39) को गिरफ्तार किया गया है। वहीं वार्ड क्रमांक 4 में संचालित कबाड़ की दुकान से सिंकू गुप्ता फरार हो गया था, जिसे रेलवे पुलिस ने पकड़ कर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3 (अ) रेल संपत्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक