Keir Starmer Net Worth: ब्रिटेन के नए PM स्टार्मर, गरीबी में हैं पले-बढ़े…

ब्रिटेन में लेबर पार्टी की 14 साल बाद वापसी हुई है.

किएर रॉडनी स्टार्मर (Keir Starmer) एक ब्रिटिश राजनेता और वकील हैं.

उनका भरण पोषण बेहद गरीब परिवार में हुआ. उनके पिता एक फैक्ट्री में टूल बनाने का काम करते थे.

चलिए जानते है कौन है किएर रॉडनी स्टार्मर, और कितनी है नेटवर्थ

स्टार्मर की बात करें तो वे कई मुश्किलों के बावजूद कभी हार नहीं मानी. स्‍टार्मर बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे थे

परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने की वजह से ही उनका एडमिशन एक फेमस हाई स्कूल में हुआ था.

वे यूनिवर्सिटी जाकर पढ़ाई करने वाले अपने परिवार में पहले थे. 1985 में लीड्ल यूनिवर्सिटी से लॉ में बैचलर डिग्री हासिल की.

इसके बाद 1986 में ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के सेंट एडमंड हॉल से सिविल लॉ से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

रिपोर्ट के मुताबिक, किएर स्‍टार्मर की कुल संपत्ति (Keir Starmer Net Worth) £7.7मिलियन (करीब 82,21,92,910 रुपये) है.

वहीं उनके अन्‍य रेवेन्‍यू सोर्स और 1996 से उनकी जमीन के मुताबिक कुल संपत्ति का कैलकुलेशन करें तो यह £10m और £15 मिलियन भी हो सकता है.