Uttarakhand News. उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कर्णप्रयाग में गौचर के बीच गलनाऊ के पास पहाड़ी से मलबा आने से दो लोग दब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. दोनों लोग हैदराबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
भाबर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से पौड़ी हाईवे कई बार बाधित हो रहा है. भारी बारिश से शनिवार को पौड़ी-श्रीनगर रोड़ पर कृषि विभाग के पास सड़क का पुश्ता टूटने से यहां पर खड़े चार से पांच दोपहिया वाहन मलबे मे दब गए. वहीं श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने से घाट डूब गए. चेतवानी स्तर से करीब एक मीटर नीचे अलकनंदा बह रही है.
इसे भी पढ़ें – Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट, 5 जिलों में स्कूलों की छुट्टी
मौसम की वजह से फ्लाइट भी प्रभावित
कर्णप्रयाग में संगम घाट भी जलमग्न हो गया है. नदियां उफान पर हैं. वहीं देहरादून एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण दिल्ली से देहरादून आने वाली एलाइंस एयर की फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया. इस फ्लाइट को सुबह 8:45 बजे एयरपोर्ट पर उतरना था. यह फ्लाइट देहरादून के आसमान में पहुंची, लेकिन खराब मौसम के कारण फ्लाइट बैरंग दिल्ली लौट गई.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक