राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांक्लेव और सामूहिक नकल को लेकर सियासत शुरू हो गई है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है वहीं मंत्री पटेल ने राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के बयान पर पलटवार किया है।

कांग्रेस नेता विवेक तन्खा के कई कांक्लेव हो चुके एक धेला पैसा भी नहीं आया वाले बयान पर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि- समिट की बारीकियां देख लेना चाहिए। वो कांग्रेस का कार्यकाल भूल जाएं। अजीत जोगी से लेकर दिग्विजय सिंह तक का कार्यकाल भूल जाएं। हम छोटे-छोटे उद्योगों को भी समिट में शामिल कर रहे हैं। इधर सामूहिक नकल मामले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि- बीजेपी से जुड़े लोगों के लिए रैकेट चलाया जा रहा है। लहर से विधायक रहे डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि- कुछ लोग बीजेपी से संबंधित हैं, इस तरह के सेंटर चला रहे हैं। उनके लिए रैकेट चलाया जा रहा है। बता दें कि नकल का प्रकरण लहार विधानसभा क्षेत्र का और डॉ गोविंद सिंह लहार से विधायक रहे हैं।

डिप्टी CM को आश्रम में बच्चों की मौत की खबर नहींः बोले- जानकारी लेने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m