खडूर साहिब के सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने बतौर सांसद शपथ ले ली है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की मौजूदगी में उनके चैंबर में अमृतपाल ने पंजाबी में शपथ ली। इसके बाद उन्हें परिवार से मिलवाया और उसके बाद वापस डिब्रूगढ़ जेल ले जाया गया।
खडूर साहिब से सांसद बने अमृतपाल को शपथ दिलाने के लिए उन्हें असम की डिब्रूगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा में दिल्ली पहुंचाया गया था। सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में दिल्ली में उनके ठहरने का इंतजाम था। दोपहर करीब 12.30 बजे दिल्ली और पंजाब पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी सुरक्षा के बीच अमृतपाल को संसद भवन लाया गया। जहां अमृतपाल ने स्पीकर ओम बिरला के चैंबर में शपथ ली।
शपथ के बाद पिता, चाचा और भाई से अमृतपाल की मुलाकात कराई गई। परिवार की ओर से 8 लोगों से मुलाकात करने का पत्र दिया था, लेकिन सुरक्षा टीमों ने केवल तीन लोगों को ही मिलने की अनुमति दी। यह मुलाकात करीब 50 मिनट की रही। इसके बाद दोपहर दो बजे के करीब सुरक्षा टीमें अमृतपाल को दोबारा डिब्रूगढ़ जेल के लिए लेकर रवाना हो गईं।
परिवार और समर्थकों ने मनाई खुशी
वारिस पंजाब दे प्रमुख और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के शपथ लेने पर परिवार और समर्थकों ने खुशी जताई। खडूर साहिब में अमृतपाल के समर्थकों ने मिठाई बांटी। शपथ के बाद सांसद अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने कहा कि मैं खडूर साहिब की जनता को इसके लिए बधाई देती हूं। पिता तरसेम सिंह ने कहा कि कई समर्थक मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन उन्हें नहीं मिलने दिया गया। चार दिन की पैरोल होने के बावजूद शाम को उनके बेटे को डिब्रूगढ़ जेल के लिए रवाना कर दिया गया।
- मौत के मुंह में समाई 2 जिंदगीः मामा-भांजे को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें
- ये कैसी शिक्षा दी जा रही शिक्षा मंत्री? राव उदय प्रताप सिंह के क्षेत्र में गुंडई पर उतरे प्रिंसिपल, छात्रों को जानवरों की तरह पीटा, अब क्या कार्रवाई करेंगे प्रभारी मंत्री?
- Chhattisgarh Yuva Mahotsav 2025: राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक होगा राज्य युवा महोत्सव का आयोजन, CM विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ
- दही-चूड़ा भोज के बाद किस ओर करवट लेगी बिहार की राजनीति? लालू-नीतीश को मिला है निमंत्रण, राबड़ी आवास पर सभी की निगाहें
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: अमेरिका और UAE से पहुंचे लोगों का सांस्कृतिक परंपराओं से किया गया स्वागत, कल इन विषयों पर होगी चर्चा