एस. आर. रघुवंशी, गुना। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री (Union Telecom Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) अपने आक्रामक तेवर के लिए जाने जाते हैं। काम में लापरवाही को लेकर वे पहले भी खुले मंच से अफसरों को फटकार लगा चुके हैं। अब एक बार फिर उन्होंने अव्यवस्था को लेकर कलेक्टर और SP को जमकर फटकारा है। सिंधिया ने उनसे कहा कि “ऐसा नहीं चलेगा, सिस्टम बनाकर रखने के लिए कहा गया था तो उसे बनाकर रखिए।” इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
दरअसल केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना और बमोरी के दौरे पर पहुंचे थे। इस बार उन्होंने एक बार फिर कलेक्टर-एसपी को लोगों की भीड़ के बीच तलब कर लिया। सिंधिया सर्किट हाउस में लोगों से आवेदन ले रहे थे जहां बारिश से बचने के लिए जिला प्रशासन ने एक पंडाल लगाया था। पंडाल का आकार छोटा होने के चलते सिंधिया ने नाराजगी जाहिर की और अगले दौरे पर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार रात ही गुना पहुंच गए थे। उन्होंने रात्रि विश्राम गुना के सर्किट हाउस में किया। सुबह करीब 10 बजे बमोरी जाने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आम लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके आवेदन लेना शुरु कर दिया। इस दौरान लोगों की भीड़ ज्यादा थी, इसलिए अधिकांश लोग पांडाल से बाहर ही खड़े रह गए। बीच-बीच हो रही बूंदाबांदी के चलते सिंधिया के सामने खड़ी भीड़ में कई लोगों के हाथ में छाते भी देखे गए। कुछ लोग बारिश में भींगते हुए भी नजर आए।
इन अव्यवस्थाओं को देखकर सिंधिया का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने भीड़ के बीच ही कलेक्टर-एसपी को अपने चिर-परिचित अंदाज में आवाज लगाकर पूछा कि कलेक्टर-एसपी कहां है। थोड़ी ही देर बाद कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह सिंधिया से सामने उपस्थित हो गए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर को हिदायत दी कि अगले बार से पंडाल से बड़ा लगाया जाए, ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी न हो।
पति को छोड़ जिस प्रेमी के साथ लिव इन में थी महिला, उसी ने बीच बाजार खिला दिया जहर, अस्पताल में भर्ती
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भीड़ या मंच से जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को इस तरह तलब किया हो। इससे पहले भी लक्ष्मीगंज में आयोजित हुई एक सभा के दौरान सिंधिया तत्कालीन कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को इसी तरह बुला चुके हैं। तब यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक