Rajasthan News: राजस्थान पुलिस क्राइम ब्रांच के एडीजी दिनेश एमएन का एक सोशल पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने राजस्थान पुलिस को बधाई देते हुए पिछले 4 सालों में हुए फायर आर्म्स के उपयोग का डेटा जारी किया है। इसके अनुसार 2023 के मुकाबले 2024 में फायरिंग प्रकरण में करीब 42 प्रतिशत की कमी आई है। आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन ने पूरी टीम को दी बधाई।

दिनेश एमएन ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 2024 की पहली छमाही में गोलीबारी की घटनाओं में कमी लाने के लिए राजस्थान पुलिस को बधाई। राजस्थान पुलिस के निरंतर प्रयासों से इस वर्ष अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटनाओं में हत्या और घायल होने की घटनाओं में भारी कमी आई है। Congratulations to Rajasthan Police.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें